रामनगर बाजार में क्रिसमस की आग लगने से तीन दुकानें जल कर खाक

पूर्व मेदिनीपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। बड़े दिन की देर रात पूर्व मेदिनीपुर जिले के रामनगर बाजार में भीषण आग लगने से व्यापारियों में हाहाकार मच गया। गुरुवार देर रात अचानक लगी आग में दो मिठाई की दुकानें और एक स्टेशनरी दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक इंजन मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग लगने के कुछ ही देर बाद मिठाई की दुकान में रखे दो गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गए, जिससे आग और भयावह हो गई। इस घटना में सात फ्रिज भी पूरी तरह जल गए।

दुकान कर्मचारियों ने बताया कि तड़के आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी। पहले लोगों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई तो दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल के पहुंचने से पहले ही तीनों दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं।

दमकल विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। इधर, पूरे मामले की जांच रमनगर थाना पुलिस कर रही है।

अचानक हुए इस हादसे से रामनगर बाजार के व्यापारियों में भारी चिंता का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता