रामपुर में पांच हजार की रिश्वत लेते महिला लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

रिश्वत

भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई ने किया गिरफ्तार

मुरादाबाद, 17 दिसंबर (हि. स.)। भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई ने बुधवार को रामपुर जनपद के तहसील टांडा में महिला संप्रति राजस्व लेखपाल को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि आरोपित महिला लेखपाल ने खेत की पैमाइश कराने और खेत से निकाली गई चक रोड को पूर्ण दुरुस्त करने के एवज में रिश्वत ली थी।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद में इंस्पेक्टर मोहम्मद इश्तियाक ने बताया कि जनपद रामपुर के थाना टांडा के ग्राम भेजना निवासी इनायत अली पुत्र छुट्टन ने बीते दिनों भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया था कि जनपद रामपुर के तहसील टांडा में राजस्व लेखपाल रिचा सक्सेना ने शिकायतकर्ता के खेत की पैमाइश कराने और खेत से निकाली गई चक रोड को पुनः दुरुस्त करने के एवज में ₹5000 की रिश्वत की मांग कर रही हैं।

इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर मो. इश्तियाक के नेतृत्व में टीम का गठन किया और बुधवार दोपहर 12 बजे शिकायतकर्ता इनायत अली को रामपुर में थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित राम विहार कॉलोनी के पास बुलाया और रंग लगे ₹5000 के नोट थमा दिए। इसके बाद आज दोपहर 12:15 बजे शिकायतकर्ता ने आरोपित राजस्व लेखपाल को वहां बुलाया और एंटी करप्शन टीम द्वारा दिए गए ₹5000 के नोट दे दिए जैसे ही आरोपित लेखपाल रिचा सक्सेना ने ₹5000 पकड़कर अपनी जेब में रखे,तभी एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एंटी करप्शन टीम में नवल मारवाह ने बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र फ्री ट्रैप जांच आख्या, शिकायतकर्ता के बयान, शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज व आरोपित लेखपाल के मुंशी जुनैद से फोन पर की गई वार्ता की रिकॉर्डिंग संकलित साक्ष्य के रूप में मौजूद है। एंटी करप्शन टीम आरोपित लेखपाल को थाना सिविल लाइन जनपद रामपुर में ले आई है, जहां उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल