सालभर में रांची को बाल विवाह मुक्त करने का होगा प्रयास : राजेन
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
रांची, 28 नवंबर (हि.स.)। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को सिंदुआर टोला ग्रामोदय विकास विद्यालय की ओर से बेडो में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सिंदुआर टोला ग्रामोदय विकास विद्यालय के सचिव राजेन कुमार ने कहा कि सालभर में रांची जिले कोल विवाह मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए व्यापक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश से बाल विवाह को उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से भारत सरकार की 100 दिनों की विशेष कार्य योजना चलाई जा रही है। इसके तहत सिंदुआर टोला ग्रामोदय विकास विद्यालय, लगातार सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए जनजागरुकता अभियान चला रहा हैै।
इसी के तहत रांची जिले को सालभर में बाल विवाह मुक्त जिला बनाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले को सालभर के भीतर बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए सरकारी विभागों के साथ बेहतर काम करेगा। राजन ने कहा कि 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान को बाल विवाह मुक्त भारत के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश में शुरू किया गया था जो रणनीति तय कर कार्य किया जा रहा हैै।
कार्यशाला में बेडो प्रखंड के सीडीपीओ संगीता स्नेहलता कुजूर, बेडो थाना के एसआई अक्षय कुमार सिंह, सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



