नए-नए फैसलों से जनता की जेब पर डाका डाल रही सरकार : सुरजेवाला
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
चंडीगढ़, 16 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राज्य सभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार द्वारा ईडीसी बढ़ाए जाने को आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ाने वाला करार दिया।
शुक्रवार को चंडीगढ़ में जारी बयान में सुरजेवाला ने कहा कि पहले सरकार की तरफ से कलेक्टर रेट बढ़ाए गए। अब ईडीसी में दस प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करके आम लोगों के घर लेने के सपने को तोड़ दिया है। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में अब घर खरीदना हैसियत का इम्तिहान बन गया है। सरकार कहती है कि ईडीसी बिल्डर द्वारा दिया जाता है, जबकि सच्चाई यह है कि यह बिल बिल्डर का नहीं, उपभोक्ता के नाम पर फाड़ा जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक झटके दिए जा रहे हैं। पहले कलेक्टर रेट बढ़ाए, फिर बिजली के दरें बढ़ाई, फिर स्टांप ड्यूटी का झटका दिया और अब ईडीसी की मार मारी जा रही है। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार बताए कि शहरों में बुनियादी ढांचा विकास के नाम पर क्या सुविधा दी गई है। धरातल और सरकार की फाइलों में यह सुविधाएं अलग-अलग हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार का खजाना खाली है और कर्ज लगातार बढ़ रहा है। अपनी नाकामी को छिपाने के लिए सरकार द्वारा जनता की जेब पर बोझ डाला जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



