दबंगों के द्वारा रंगदारी मांगे जाने को लेकर दिया आवेदन

भागलपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले के‌ सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी मनोज कुमार के पत्नी शोभा देवी ने गांव के दबंग राजेन्द्र साह पर रंगदारी मांगने और पति और देवर को जान मारने का घमकी देने का आरोप लगाया है।

इस मामले में पीड़िता शोभा देवी ने गुरुवार को थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि है कि हमारे पति मनोज कुमार ने मेरे नाम से जमीन सहित निर्मित मकान का खरीदारी किया है। जमीन निबंधित कराए जाने के बाद राजेन्द्र साह सहित उसके परिवार ने जबरन मकान मे प्रवेश कर लिया है। जब मकान खाली करने की मांग किया गया तो दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी का राशि नही देने पर पति और देवर को जान से मारने की धमकी दिया गया है।

वहीं पुलिस ने बताया कि महिला का आवेदन मिला है। इसकी जांच की जा रही है। जमीनी विवाद का मामला है। पुलिस पूरे घटना को लेकर छानबीन में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर