ठाणे में मतदान %बढ़ाने रंगोली के ज़रिए जागरूकता मुहिम

मुंबई ,07 जनवरी (हि. स.) । ठाणे मनपा के आम चुनावों की पृष्ठभूमि में, स्वीप मतदान जागरूकता अभियान मुहिम के तहत शहर भर के अलग-अलग स्कूलों में रंगोली, पेंटिंग, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। आज इन गतिविधियों के ज़रिए विद्यार्थियों ने प्रजातंत्र में मत देने के महत्व को अच्छे से दर्शाया है।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने और ज़्यादा से ज़्यादा लोग लोकतंत्र से मिले अधिकारों का इस्तेमाल करें, यह पक्का करने के लिए ठाणे मनपा के ज़रिए लोगों में जन जागृति फैलाई जा रही है। टीएमसी आयुक्त और और चुनाव अधिकारी सौरभ राव, स्वीप नोडल ऑफिसर डॉ. मिताली संचेती के गाइडेंस में, शहर के अलग-अलग इलाकों में हर दिन लोगों में अवेयरनेस फैलाई जा रही है।

ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्कूल नंबर 56, ओवाला में रंगोली कॉम्पिटिशन हुआ। स्टूडेंट्स ने रंग-बिरंगी रंगोली के ज़रिए क्रिएटिव तरीके से “वोटिंग हमारा अधिकार और फ़र्ज़ है” का मैसेज दिया।

दिवा वार्ड कमिटी के तहत, वोटिंग अवेयरनेस के लिए वार्ड नंबर 27 और 28 में S. M. G. विद्यालय, दिवा स्टेशन (ईस्ट) में एक एस्से कॉम्पिटिशन, पेंटिंग कॉम्पिटिशन और स्लोगन कॉम्पिटिशन ऑर्गनाइज़ किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल, मिस्टर अनंत धडवे, सभी टीचर और स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस मौके पर स्वीप टीम चीफ़ सचिन वैदांडे, मच्छिंद्र मुंडे, गिरीश शेलार, शिवा सांगले, निवृत्ति जाधव और पूरी टीम मौजूद थी।

वागले वार्ड कमिटी के तहत, वार्ड नंबर 16, 17 और 18 में श्रीनगर और शांतिनगर एरिया के स्कूलों में भी रंगोली कॉम्पिटिशन के ज़रिए वोटिंग अवेयरनेस फैलाई गई। इसके साथ ही, लोगों से कोऑपरेटिव बैंकों में जाकर वोट देने की अपील की गई। इसके अलावा, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्कूल नंबर 120, सावरकर नगर में लोकमान्य वार्ड कमिटी के तहत एक पेंटिंग कॉम्पिटिशन तथा स्वीप के तहत मतदान जागरूकता के लिए ज्ञानोदय विद्यालय में एक चित्रकला प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा