रक्सौल को जाम से मिलेगी मुक्ति,लक्ष्मीपुर में नया बस स्टैंड बनकर तैयार
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
-26 जनवरी को सांसद करेंगे उद्घाटन
पूर्वी चंपारण,20 जनवरी (हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित व्यापारिक शहर रक्सौल को दशको पुरानी जाम की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के प्रयासों से शहर के लक्ष्मीपुर में नया बस स्टैंड स्थापित करने का निर्णय अब धरातल पर उतर चुका है। इस नए बस स्टैंड की निर्माण संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सांसद डॉ. संजय जायसवाल इस नवनिर्मित बस स्टैंड का विधिवत उद्घाटन करेंगे।
रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने लक्ष्मीपुर स्थित बस स्टैंड स्थल का दौरा किया और अंतिम चरण की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।
विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि रक्सौल शहर में भारी वाहनों और बसों के जमावड़े के कारण जनता को भीषण जाम का सामना करना पड़ता था।
रक्सौल के लक्ष्मीपुर में बस स्टैंड का निर्माण एक ऐतिहासिक कदम है। इससे शहर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा और आम नागरिकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। विधायक ने बताया कि 26 जनवरी को सांसद डॉ. संजय जायसवाल द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद यह स्टैंड पूरी तरह संचालित हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुखिया पति नायब आलम, पूर्व प्रमुख सुबोध कुशवाहा और मुखिया जफीर अहमद ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के विकास के लिए अनिवार्य बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



