रियासी पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसा आधी रात को छापेमारी में हेरोइन जब्त
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
रियासी, ३० नवंबर (हि.स.)।
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ निरंतर कार्रवाई में जिला पुलिस रियासी को 29/30 नवंबर 2025 की मध्यरात्रि में एक और सफलता मिली जब कटरा पुलिस स्टेशन के एक गश्ती दल ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ जब्त किए।
कटरा-उधमपुर मार्ग पर हेलीपैड के पास नियमित नाका जाँच के दौरान पुलिस दल ने पंथाल की ओर से कटरा की ओर आ रहे एक पैदल यात्री को देखा। पुलिस दल को देखकर उस व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिससे संदेह पैदा हुआ।
सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान जमाद अली पुत्र अब्दुल हक निवासी परोह खेड़ी, तहसील कटरा, जिला रियासी के रूप में बताई।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसकी पतलून की दाहिनी जेब से एक पारदर्शी पॉलीपैक में पैक 4.43 ग्राम हेरोइन बरामद की। इस बरामदगी का संज्ञान लेते हुए कटरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 322/2025 धारा 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



