रियासी जिला पुलिस ने मवेशी तस्करी का प्रयास विफल किया
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
रियासी, 31 दिसंबर (हि.स.)। रियासी जिला पुलिस ने आज तड़के ककरयाल पुलिस चौकी के अंतर्गत सूल नाका पर तैनात पुलिसकर्मियों की त्वरित कार्रवाई के माध्यम से मवेशी तस्करी के एक प्रयास को विफल कर दिया। लगभग 5:00 बजे नांगल मघल की ओर से उधमपुर की ओर जा रहे टाटा योद्धा मालवाहक वाहन पंजीकरण संख्या जेके19ऐ-5279 को नाका पर नियमित जाँच के लिए रुकने का इशारा किया गया।
हालांकि वाहन चालक जो बहुत तेज गति से गाड़ी चला रहा था नाका को चकमा देकर अचानक वाहन को कटरा की ओर मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। नाका दल ने तुरंत वाहन का पीछा किया। पीछा करने के दौरान चालक ने सूल नाले के किनारे सड़क पर वाहन छोड़ दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। छोड़े गए वाहन की गहन जांच करने पर उसमें 6 मवेशी क्रूर और अमानवीय तरीके से लादे और बंधे हुए पाए गए। सभी मवेशियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और अपराध में शामिल वाहन को जब्त कर लिया गया।
इस संबंध में बीएनएस की धारा 223 और पीसीए अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है ताकि दोषियों की पहचान की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



