बिलावर थाने में एक लापता महिला की बरामदगी
- Admin Admin
- Dec 21, 2025
कठुआ, 21 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने एसएसपी कठुआ सुश्री मोहिता शर्मा आईपीएस के समग्र पर्यवेक्षण में एक लापता महिला का पता लगाया और उसे बिलावर थाने के अधिकार क्षेत्र में उसके कानूनी वारिसों को सौंप दिया। 16-12-2025 को नसीम बेगम पत्नी सादिक अली निवासी कोहाग तहसील बिलावर जिला कठुआ बिलावर थाने में आईं और अपनी बेटी मुमताज बानो पत्नी शकील अहमद पुत्री सादिक अली उम्र 19 वर्ष निवासी कोहाग तहसील बिलावर की लापताता के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलने पर बिलावर थाने में जीडी संख्या 17 दिनांक 16-12-2025 के तहत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। बिलावर थाने के एसएचओ जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में एसडीपीओ बिलावर नीरज कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन बिलावर की एक टीम ने विभिन्न स्थानों की तलाशी ली और लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।
तकनीकी सहायता और समय पर मानवीय हस्तक्षेप से गुमशुदा लड़की को बरामद किया गया। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उक्त गुमशुदा लड़की को उसके कानूनी वारिसों को सौंप दिया गया। गुमशुदगी की रिपोर्ट बंद कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



