सिरसा: लिव इन रिलेशन में रह रही महिला का शव लेने से परिजनों ने किया इंकार
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
दोनों ने की थी आत्महत्या
सिरसा, 08 जनवरी (हि.स.)। सिरसा जिले के ऐलनाबाद कस्बे में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे महिला व युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में मृतक महिला के परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया है, जबकि मृतक युवक का शव परिजन ले गए हैं। पुलिस की ओर से मृतक महिला के परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है ताकि वे शव लेने के लिए राजी हो जाए।
उल्लेखनीय है कि सरोज गांव रामगढ़ में विवाहित थी और पिछले तीन-चार सालों से सोमनाथ के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इस बात को लेकर सरोज के मायका व ससुरालपक्ष नाराज थे और उससे किनारा कर लिया था। अब मायके वालों ने शव लेने से भी साफ मना कर दिया है। सरोज की शादी 2013 में रामगढ़ गांव के मंगल सिंह के साथ हुई थी। सोमनाथ का मंगल के घर आना-जाना था और सरोज से उसे प्रेम हो गया। कुछ दिन तक लुक-छिपकर मिलते रहे। बाद में ये बात परिजनों को पता चली तो दोनों घर से फरार हो गए। परिवारों की पंचायत हुई, पर दोनों नहीं माने। ससुराल वालों ने उनसे किनारा कर लिया। सरोज के तीन बच्चे हैं, जो दादा-दादी के पास रामगढ़ में रहते हैं। सोमनाथ अविवाहित था और मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और दोनों ने एक साथ जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। आस पड़ोस के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जहां दोनों की बुधवार को मौत हो गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



