उद्यमी संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं

कटिहार, 02 जनवरी (हि.स.)। जिले में औद्योगिक विकास को गति देने तथा उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को बियाडा कटिहार परिसर में 'उद्यमी संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने की।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, नगर आयुक्त संतोष कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सोनाली मित्तल, उप महाप्रबंधक बियाडा, डीपीएम जीविका, श्रम अधीक्षक, कारखाना निरीक्षक, एलडीएम सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं जिले के बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को विस्तार से सुना। कटिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन के रास्ते, नाला व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, बियाडा परिसर की दीवार घेराव तथा असामाजिक तत्वों से संबंधित समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया।

जिलाधिकारी ने उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को उनके समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने यह महत्वपूर्ण घोषणा की कि अब प्रत्येक बृहस्पतिवार को दोपहर 12:00 बजे से नियमित रूप से 'उद्यमी संवाद' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस पहल का उद्देश्य उद्यमियों को एक स्थायी मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी कठिनाइयाँ सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकेंगे और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम से जिले में व्यापार-उद्योग के अनुकूल माहौल बनाने तथा औद्योगिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

उद्यमियों ने जिलाधिकारी के इस पहल का स्वागत किया और आश्वस्त किया कि वे इस मंच का लाभ उठाकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएंगे और जिले के औद्योगिक विकास में अपना योगदान देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह