काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास, उत्साह से शामिल हुए छात्र
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
—शैक्षणिक शिष्टयात्रा से अभ्यास
वाराणसी, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 105वें दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या पर गुरूवार को स्वतंत्रता भवन में इसका परम्परागत रूप से पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास में कुलपति प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी भी शामिल हुए। इसके पहले उन्होंने अभ्यास की तैयारियों का निरीक्षण किया।
अभ्यास में कुलगुरू प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष, उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, शिक्षकगण और प्रशासनिक टीमें शामिल हुईं। कुलपति ने समग्र तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम का आयोजन सुचारू रूप से सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारस्वत होंगे। इस वर्ष कुल 13,650 उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी, जिनमें स्नातक, स्नातकोत्तर, एम.फिल. एवं डॉक्टरेट उपाधियाँ शामिल हैं। मुख्य दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को पूर्वांह 11 बजे से स्वतंत्रता भवन में आयोजित होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बीएचयू की वेबसाइट और आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



