ऐप्पल के मालिक से लेकर आम जनमानस के हृदय मे निवास करते हैं बाबा नीम करोरी महाराज : ब्रजेश पाठक
- Admin Admin
- Nov 27, 2025


फिरोजाबाद, 27 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को पत्नी के साथ बाबा नीम करोरी महाराज की जन्म स्थली के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि ऐप्पल के मालिक से लेकर आम जनमानस के हृदय मे बाबा निवास करते हैं और उनके संकट का हरण करते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बृहस्पतिवार को बाबा नीम करोरी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर उनकी जन्मस्थली ग्राम अकबरपुर तहसील टूण्डला में पहुंचे थे। उन्होंने यहां पर बाबा के चरणों में नतमस्तक होने के साथ-साथ वैदिक मंत्राेच्चार के साथ पूजा अर्चना की, साथ ही साथ उन्होंने बाबा के परिजनों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने बाबा नीम करोरी जी महाराज के जीवन और संदेश पर निर्मित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि पूरे प्रदेश के लोग नीम करोरी बाबा के आशिर्वाद से सुखी हों और विकास के पथ पर सदैव अग्रसर हो, बाबा का ध्यान संकटहरण करता है, परेशान जनमानस को रास्ता दिखाता है, बाबा के वचन सनातन संस्कृति को प्रगाढ़ बनाने का काम कर रहे हैं, यही कारण है कि आज उनकी ख्याति देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में है, ऐप्पल के मालिक से लेकर आम जनमानस के हृदय मे बाबा निवास करते हैं और उनके संकट का हरण करते हैं, बाबा के आशीर्वाद से सनातन संस्कृति का ध्वज पूरे विश्व में लहरा रहा है।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और बाबा के दामाद जगदीश भटेरे आदि भी उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़



