सिरसा: संत मोहन सिंह मतवाला ने सिखी का प्रचार कर धर्म की अलख जगाई: झींडा
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
सिरसा, 18 जनवरी (हि.स.)। सिरसा जिले के गांव तिलोकेवाला के श्री निर्मलसर साहिब गुरुद्वारा में रविवार को संत मोहन सिंह मतवाला की बरसी पर धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। समाराेह काे संबाेधित करते हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश झींडा ने कहा कि गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब में संत मोहन सिंह मतवाला ने आस-पास के एरिया में खूब सेवा कर सिखी का प्रचार कर धर्म की अलख जगाई। वर्तमान में उनके बाद गद्दीनशीन गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला समाज में बुराइयों को दूर कर धर्म की अलख जगा रहे हैं।
संत मोहन सिंह मतवाला ने गांव तिलोकेवाला में सिख धर्म के प्रचार के साथ-साथ खालसा प्राइमरी स्कूल की स्थापना कर लोगों को नशे, कन्या भू्रण हत्या, दहेज प्रथा, अज्ञानता, जात-पात आदि बुराइयों को दूर कर शिक्षा के प्रति प्रेरित किधा, जोकि वर्तमान में संत मोहन सिंह मतवाला पब्लिक स्कूल के रूप में शिक्षा से वंचित लोगों को स्कूली शिक्षा, गुरबाणी, कीर्तन, संस्कार आदि ज्ञान से पूर्ण कर रहा है। संगत ने गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब के सरोवर में डुबकी लगाई और स्नान किया। रागी जत्थों ने गुरुओं की वाणी का गुणगान कर संगत को निहाल किया।
इस दौरान श्री अखंड पाठ का भोग डालकर पांच प्यारों ने दीवान हाल का नींव पत्थर रखा। कार्यक्रम में तख्त श्री दमदमा साहिब से बाबा टेक सिंह धनौला, श्री दरबार साहिब अमृतसर से हेड ग्रंथी ज्ञानी केवल सिंह, तख्त श्री पटना साहिब से ज्ञानी रणजीत सिंह, कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला, भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, राजेंद्र देसूजोधा सहित एचएसजीपीसी के सदस्य मोहनजीत सिंह, कुलदीप सिंह, प्रकाश सिंह साहुवाला अनेक संत महापुरुष मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



