निगम का अवैध अतिक्रमण पर प्रहार, 3 दिन में 30 से ज्यादा स्थानों से हटाए कब्जे
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
जयपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। 3 दिन में निगम ने 30 से ज्यादा स्थानों से सड़कों पर अतिक्रमण हटाकर आमजन की राह को आसान बनाया गया।
आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने बताया कि 26, 27 व 28 दिसंबर को नगर निगम की टीमों ने शहर के प्रमुख बाजारों व व्यस्त मार्गों पर बड़ी कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण हटाया और नियम तोडऩे वालों पर जुर्माना लगाया। इस व्यापक अभियान के दौरान बड़ी चौपड़, हवामहल बाजार, हवा महल रोड, सिटी पैलेस क्षेत्र, चौड़ा रास्ता, जोहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, रामगंज चौपड़, सांगानेरी गेट, पुराना आमेर रोड, मोती कटला, ब्रह्मपुरी बाजार सहित 30 से अधिक स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया। निगम की टीमों ने सड़क किनारे लगाए गए ठेले, अस्थायी दुकानें, अवैध सामग्री व अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। अभियान के दौरान कुल 9 ट्रक सामग्री जब्त की गई, जिसमें पहले चरण में 5 ट्रक सामान जब्त कर 82,500 वसूल किए गए, दूसरे चरण में 4 ट्रक सामग्री जब्त कर 51,000 का परिवहन शुल्क एवं जुर्माना वसूला गया। नगर निगम सतर्कता शाखा उपायुक्त ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त, सुव्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं और नगर निगम के प्रयासों में सहयोग करें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



