मुख्यमंत्री से संविदा शिक्षकों का वेतन बढ़ाने का किया अनुरोध

नैनीताल, 27 नवंबर (हि.स.)। कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने गुरुवार को नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर संविदा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाकर 57,700 रुपये प्रतिमाह किये जाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने शहर के आंतरिक मार्गों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के िलए संबंधित विभागों को निर्देश दिये जाने तथा 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले प्रोफेसरों को चयन वेतनमान प्रदान करने संबंधी आदेश जारी करने का आग्रह भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी