सीएसजेएमयू से सम्बद्ध महाविद्यालयों के चार पाठ्यक्रमों का आया रिजल्ट, समर्थ पोर्टल पर देखें परीक्षाफल
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
कानपुर, 09 जनवरी(हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से सम्बद्ध महाविद्यालयों के चार पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल घोषित किया गया। यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने दी।
सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के चार पाठ्यक्रमों एम०एससी० (मैथमेटिक्स),एम०एससी०(जन्तु विज्ञान),एम०एससी०(स्टेटिस्टिक्स),पोस्ट ग्रेज्युएट डिप्लोमा (कम्प्यूटर एप्लीकेशन) की सत्र 2025-26 की विषम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शेष पाठ्क्रमों का परीक्षाफल शीघ्र घोषित किया जायेगा। सम्बन्धित छात्र-छात्रायें स्वयं समर्थ पोर्टल पर लॉगिन कर परीक्षाफल देख सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद



