खुदरा महंगाई दर में उछाल, दिसंबर में बढ़कर 1.33 फीसदी पर पहुंची

नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स)। महंगाई के मोर्चे पर आम जनता को झटका लगने वाली खबर है। उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर दिसंबर में सालाना आधार पर बढ़कर तीन महीने के उच्च स्तर 1.33 फीसदी पर पहुंच गई। इसके पिछले महीने नवंबर में खुदरा महंगाई 0.71 फीसदी थी।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि सब्जी, अंडा और दाल समेत रसोई की जरूरी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण बीते दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 3 महीने के उच्चतम स्तर 1.33 फीसदी रही। नवंबर में यह 0.71 फीसदी थी। इसका पिछला उच्चतम स्तर सितंबर में 1.44 फीसदी दर्ज किया गया था।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने जारी आंकड़ों में बताया, ”दिसंबर, 2025 के दौरान प्रमुख मुद्रास्फीति और खाद्य महंगाई में वृद्धि मुख्य रूप से व्यक्तिगत देखभाल और प्रभाव, सब्जियों, मांस और मछली, अंडे, मसालों तथा दालों एवं उनके उत्पादों की महंगाई में वृद्धि के कारण हुई है।”

आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खाद्य महंगाई में लगातार 7वें महीने गिरावट रही, जो शून्य से 2.71 फीसदी रही। हालांकि, इसमें नवंबर महीने के मुकाबले वृद्धि हुई है। यह नवंबर में यह शून्य से नीचे 3.91 फीसदी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर