गाजियाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद बाइक सवार दो बदमाशों ने भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत वारंट आफिसर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना की जांच की जा रही है।
।
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि जनपद बागपत के थाना खेकड़ा क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय योगेश कुमार लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में करीब एक दशक से घर बनाकर रह रहे थे। वह भारतीय वायुसेना से 31 जुलाई को वारंट अफसर के पद से रिटायर्ड हुए थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद वह सहारनपुर रोड किनारे मैकेनिक की दुकान के सामने मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी बीच दो नकाबपोश बदमाश वहां पर आए तथा उन्होंने उनके साथ मारपीट की। उनके सिर में गोली मार दी। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर बदमाश वहां से भाग गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने इस मामले में किसी को नामित नहीं किया है। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही हत्या करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्तान समाचार/ सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



