जनता दरबार में सुलझाये गये राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 29 मामले

कटिहार, 16 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शुक्रवार काे जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 43 आवेदकों ने अपनी समस्याओं के निवारण हेतु आवेदन प्रस्तुत किए।

सर्वाधिक 29 मामले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित प्राप्त हुए, जिनमें भूमि मापी, मुआवजा वितरण, भूमि अतिक्रमण मुक्ति आदि शामिल थे। जिलाधिकारी ने कई आवेदकों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया और शेष मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक शनिवार को अपने अंचल में आयोजित जनता दरबार में प्राप्त मामलों का निस्तारण करते हुए जिला मुख्यालय को नियमित प्रतिवेदन भेजें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह