पशुधन मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर दिये निर्देश

उन्नाव, 10 जनवरी(हि.स.)। मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास राजनीतिक पेंशन विभाग उत्तर प्रदेश धर्मपाल सैनी ने विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की उपस्थिति में जनपद के विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक की। डी एम ने मंत्री को जनपद के विकास कार्य व पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कानून व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों से आवंटित बजट व खर्च किए गए बजट की जानकारी लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि हर हाल में यह सुनिश्चित करें कि एक माह के अंदर सभी विभाग जो बजट आवंटित हुआ है उसका सदुपयोग हो जाये। विभाग में कोई भी बजट अवशेष न रहे।

उन्होंने कहा विकास कार्यो में जिलाधिकारी में अभिनव प्रयोग आई सी डी एस विभाग के सैम मैंम बच्चों को गाय का दूध दिए जाने, बेसिक के विद्यालयों में खाने की तहरी में मशरूम दिए जाने, कांथा झील को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किए जाने सम्बंधी कार्य की सराहना की। विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वक्फ सम्पत्तियों काे चिन्हित करे और उनको कब्जा मुक्त कराकर अस्पताल पार्क जैसे सार्वजनिक हित के कार्य कराएं। जिला उद्यान अधिकारी को कहा कि वन ड्रॉप मोर क्राफ्ट योजना से किसानों को लाभान्वित करें, स्प्रिंकलर सिंचाई मशीन सभी किसानों को दिया जाए और इसके प्रति किसानों को जागरुक भी किया जाए। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि सभी किसानों को मिल जाए इसी प्रकार खाद वितरण में भी कोई दिक्कत न हो।

मंत्री ने कहा कि दुग्ध समितियां अधिक से अधिक बनवाकर किसानों को रोजगार से जोड़ा जाए, साहीवाल थारपारकर मुर्रा भैंस व देसी नस्ल की गायों को बढ़ावा दिया जाए ताकि लोगों को शुद्ध दूध मिल सके। जिला पंचायत राज्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में स्वच्छता ठीक रहे नाली की साफ सफाई समय से होती रहे जो नालियां टूट गई है उनकी मरम्मत कराई जाए, पानी तालाब में गिराया जाए, यह विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि जनपद को पर्यटन के मानचित्र के रूप में विकसित करें पर्यटन स्थलों का विकास विकास कराकर पर्यटन के प्रति बढ़ावा दिया जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कहा कि कृत्रिम गर्भाधान और नस्ल सुधार के लिए कार्यवाही करें अंडा उत्पादन अधिक से अधिक जनपद में हो इसके लिए लोगों को जागरूक करें। यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है इसमें अधिक से अधिक सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है। मुर्गी पालन, सूअर पालन, भेड़ पालन, बकरी पालन की योजनाओं को बढ़ावा दिया जाए। उन्हाेंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सभी गौशालाओं में ठंड से बचाव के बेहतर इंतजाम हो गोवंश गीले में ना रहे सूखे की व्यवस्था रहे।

उन्हाेंने कहा कृषि के साथ उद्योग को भी बढ़ावा दिया जाए, सस्ते मूल्य पर उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को भूखंड आवंटित करें बैंकर्स के साथ बुलाकर सस्ते ब्याज पर योजनाओं में लोन आवंटित किया जाए। राशन की जाे दुकानें निलम्बित हैं उनका प्रस्ताव बनाकर दुकान आवंटित करें राशन का वितरण ठीक ढंग से कराया जाए। जिला मत्स्य अधिकारी को कहा कि मत्स्य उद्योग को बढ़ावा दिया जाए, जो भी योजनाएं हैं उन पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर लाभ दिया जाए। बिजली से सम्बंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिजली व्यवस्था ठीक रहे शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे के अंदर फूंके हुए ट्रांसफार्मर बदल दिया जाए। गौशालयों के गोचर भूमि पर हरा चारा बोये जाने के लिए कार्यवाही करें। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि थानों में रिपोर्ट हर हाल में लिखी जाए, साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही हो, डकैती हत्या चोरी पर कंट्रोल रखने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित