रेवाडी-मदार एक्सप्रेस रेलसेवा 18 जनवरी से 15 फरवरी तक रद्द रहेगी

अजमेर, 13 जनवरी(हि.स.)। सुगम रेल संचालन के लिए फुलेरा-रींगस-रेवाडी रेलखण्ड के दोहरीकरण किए जाने के दौरान नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे द्वारा जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाडी रेलखण्ड के मध्य अटेली, मिर्जापुर बाछोद व नारनौल स्टेशनों से जुड़ी रेल सेवाएं रद्द रहेगी एवं मार्ग परिवर्तित होकर चलेगी।

रद्द रेलसेवाएं ( प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 19618, रेवाडी-मदार एक्सप्रेस रेलसेवा 18 जनवरी 26 से 15 फरवरी 26 तक (29 ट्रिप) रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं ( प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 19604, गोड्डा-दौराई रेलसेवा जो 20, 27 जनवरी, 03 फरवरी व 10 फरवरी 26 को (04 ट्रिप) गोड्डा से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर एवं जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 22452, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 18, 21, 25, व 28 जनवरी 26, को तथा 01, 04, 08, 11 व 15 फरवरी 26 को (09 ट्रिप) चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी व अपने निर्धारित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष