रेज़ाउल करीम विवाद पर मुख्यमंत्री हिमंत का कांग्रेस पर हमला

कार्बी आंगलोंग (असम), 14 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि शिवसागर को ‘मियांलैंड’ बनाने की धमकी देने वाले रेज़ाउल करीम को कांग्रेस नेतृत्व को पहले ही पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए था।

बैठालांग्सो में उद्यमिता आंचलिक योजना के तहत धन वितरण कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोगोई ने रेज़ाउल करीम को निष्कासित करने के बजाय उन्हें इस्तीफा देने का मौका दिया, जिससे उन्हें खुद को ‘हीरो’ के रूप में पेश करने का अवसर मिला।

डॉ. सरमा ने कहा कि यदि कांग्रेस समय रहते सख्त कदम उठाती, तो आज यह स्थिति पैदा नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व की इसी कमजोरी के कारण ऐसे बयान देने वालों को बढ़ावा मिलता है।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस के भीतर आज भी कई लोग ऐसे हैं जो उनके पक्ष में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदरूनी हालात कांग्रेस नेतृत्व की नीतियों से असंतोष को दर्शाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश