बक्सर, 12 जनवरी (हि.स.)।जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, एमएमडीएफसी टर्म लोन योजना एवं मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत वितरित ऋण की वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से विशेष ऋण वसूली कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 19 से 24 जनवरी तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, बक्सर में आयोजित होगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी विवेक कुमार केशरी ने जानकारी दी कि उक्त योजनाओं से लाभान्वित वे सभी ऋणधारक, जिनकी किस्त जमा करने की निर्धारित तिथि बीत चुकी है अथवा जिन्होंने समय पर ऋण राशि का भुगतान नहीं किया है, उन्हें वसूली कैंप में उपस्थित होकर बकाया राशि जमा करने का अवसर दिया जा रहा है। विभाग द्वारा सभी बकायेदारों को नोटिस जारी कर सूचित किया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित अवधि में ऋण राशि जमा नहीं करने की स्थिति में बकाया पर अतिरिक्त ब्याज एवं दण्ड लगाया जाएगा। साथ ही संबंधित ऋणधारकों के विरुद्ध दीवानी एवं फौजदारी मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। वसूली कैंप में अनुपस्थिति या भुगतान से बचने के किसी भी स्पष्टीकरण को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा



