मंदसौरः सोने-चांदी के बढ़ते दामों से सराफा व्यापारियों मे भय का माहौल, पुलिस को सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
मन्दसौर, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में स्वर्णकार सराफा एसोसिएशन के तत्वाधान में समस्त सरार्फा व्यवसायियों ने बढ़ते सोने चांदी के भाव एवं सुरक्षा की दृष्टि से सोमवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना के नाम शहर कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में यह मांग रखी है कि बढ़ते हुए सोने चांदी के दामों के कारण जो बदमाश प्रवृत्ति के लोग हैं वह जबरन व्यापारियों के यहां आकर विवाद करते हैं एवं लूटपाट चोरी की भी बहुत घटना बढ़ रही है। ज्ञापन में यह मांग की है कि पुलिस की रात्रि कालीन गस्त एवं दिन में भी एक पुलिस का फेरा बाजार में लगे जिससे व्यापारियों में किसी प्रकार का डर का माहौल नहीं रहे एवं सभी व्यापारी बिना भय से अपना व्यापार कर सके एवं बाजार में यातायात व्यवस्था को सुधार करने का भी इस ज्ञापन में मांग की है। इस ज्ञापन को लेकर मंदसौर स्वर्णकार सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय चौधरी, सचिव विशाल रुनवाल, कोषाध्यक्ष महावीर सोनी वरिष्ठ व्यापारी के रूप में मांगीलाल सोनी आकोदड़ा वाले, जयप्रकाश सोनी पटवारी, घनश्याम सोनी श्याम सोनी अजय सोनी कॉलोनाइजर, गौरव सोनी, पंकज सोनी एवं समस्त व्यापारी जान इस ज्ञापन में मौजूद रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी अंकित सोनी पिंटू ने दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया



