जयपुर में ग्रैंड फिनाले में ऋतिका चौधरी ने जीता मिस उर्वशी–4 का खिताब

जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर में एलीट प्रोडक्शन हाउस की ओर से नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट ‘मिस उर्वशी – सीजन 4’ के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर से आई प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व से मंच को जीवंत कर दिया।

आयोजक विरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस नेशनल लेवल प्रतियोगिता में पूरे भारत से कुल 36 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने भाग लिया। फिनाले के दौरान प्रतिभागियों के लिए 4 फैशन सीक्वेंस (राउंड्स) आयोजित किए गए, जिनमें फैशन डिजाइनर सत्यम और ड्रीम ज़ोन द्वारा डिज़ाइन किए गए आकर्षक परिधानों में मॉडल्स ने रैंप वॉक कर दर्शकों और जूरी का दिल जीता। शो की विजेता को 5 लाख रुपये का कैश प्राइज और सीधे बॉलीवुड फिल्म में काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा, जो इस प्रतियोगिता को अन्य ब्यूटी पेजेंट्स से अलग और खास बनाता है।

कार्यक्रम की जूरी में मिस उर्वशी 2024 की विजेता आंचल सैनी, 2024 की सेकंड रनर-अप ममता खींची और शो डायरेक्टर रचना चौधरी शामिल रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों के टैलेंट, ग्रेस और ओवरऑल पर्सनैलिटी के आधार पर निर्णयन किया।

इस पेजेंट में ऋतिका चौधरी ने विनर,ज्योत्सना चौधरी फर्स्ट रनरअप, श्रुति सैनी सेकंड रनर-अप, उत्कर्षा बिजेता थर्ड रनर-अप और प्रार्थना अहीर फोर्थ रनर-अप का खिताब जीता। वहीं वैदेही राय ने मिस उर्वशी इंटरनेशनल और नीतू ने मिस उर्वशी राजस्थान का टाइटल अपने नाम किया। इस फिनाले में झुंझुनूं की ऋतिका चौधरी रही। वहीं फर्स्ट रनर-अप सीकर की ज्योत्सना चौधरी,रुड़की उत्तराखंड की श्रुति सैनी सेकंड रनर-अप रही। इसके अलावा थर्ड रनर-अप जयपुर उत्कर्षा बिजेता, फोर्थ रनर-अप रायपुर की प्रार्थना अहीर,वैदेही राय (मुंबई) की मिस उर्वशी इंटरनेशनल बनी और सीकर की नीतू मिस उर्वशी राजस्थान बनी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश