14 करोड़ की सड़क ट्रायल में फेल, अधिशासी अभियंता ने चलवाया बुलडोजर, नोटिस जारी

सड़क उखड़ती जेसीबी मशीन

बागपत, 11 दिसंबर (हि.स.)। 33 प्रतिशत बिलों का कांटेक्ट लेकर सड़क निर्माण करने निकली नोएडा की कंपनी ट्रायल में ही फेल हो गई। शिकायत मिलते ही पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने नोटिस जारी कर दिया। सड़क बुलडोजर से उखड़वा दी गई। दो दिन बाद अब सड़क का फिर ट्रायल होगा। निर्माण कंपनी इस बार भी मानक पर खरी नहीं उतरी तो बड़ा एक्शन लिया जाएगा।

बागपत के फैजपुर निनाना मार्ग पर 14 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होना है। 11 किलोमीटर लंबी यह सड़क 3. 75 मीटर चौड़ी है। जिसका ठेका नोएडा की एक कंपनी वी के कंस्ट्रक्शन ने लिया है। कंपनी के मालिक विजयपाल द्वारा बागपत मेरठ रोड पर बालैनी के पास प्लांट लगाकर सड़क निर्माण सामग्री तैयार की जा रही है। मंगलवार -बुधवार को ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के लिए 200 मीटर सड़क बनाकर ट्रायल कराया गया था लेकिन निर्माण कंपनी ट्रायल में ही फेल हो गई। निनाना ग्राम प्रधान की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार ने कंपनी को नोटिस जारी कर दिया और सड़क जेसीबी मशीन से उखड़वा दी। अतुल कुमार का कहना है दो दिन बाद कंपनी फिर से ट्रायल सड़क बनाएगी। अगर इस बार भी सड़क निर्माण में खामियां मिलती हैं तो कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

33 प्रतिशत डाउन लिया टेंडर

14 करोड़ से निर्मित होने वाली इस सड़क का टेंडर कंपनी द्वारा 33% डाउन पर लिया गया है । अब सवाल उठता है कि ठेकेदार 33 प्रतिशत डाउन टेंडर लेकर सड़क का निर्माण किस गुणवत्ता से करेगा और पीडब्ल्यूडी विभाग क्या नियम अपनाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार का कहना है इससे पहले भी यहां के ठेकेदार 25 से 29 प्रतिशत डाउन का टेंडर लेकर निर्माण करते रहे हैं। अगर वी के कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माण में लापरवाही बरतेगी तो टेंडर भी निरस्त किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी