गुलाब के फूल से समझाइश, हेलमेटनुमा चाबी से सीख

जोधपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ), गैर-सरकारी संगठन स्प्रेड स्माइल सोसायटी एवं अल्ट्राटेक सीमेंट के संयुक्त तत्वावधान में एक अभिनव एवं मानवीय सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को दंडित करने के बजाय प्रेम, सम्मान और सकारात्मक संदेश के माध्यम से नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

अभियान के दौरान आरटीओ के निरीक्षक एवं कांस्टेबल, स्प्रेड स्माइल सोसायटी के पदाधिकारी व स्वयंसेवक तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के कर्मचारियों ने मिलकर सौ से अधिक दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों को रोका। बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन चला रहे इन चालकों को गुलाब भेंट कर उन्हें सुरक्षा के महत्व का संदेश दिया गया। वाहन चालकों को हेलमेट-नुमा चाबी का छल्ला भेंट कर नियमित रूप से हेलमेट पहनने प्रेरित किया गया। साथ ही, हेलमेट पर रेडियम स्ट्रिप लगाकर रात्रि के समय दृश्यता बढ़ाने एवं दुर्घटनाओं से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आकांक्षा बैरवा ने कहा कि मानवीय एवं सकारात्मक प्रयासों से लोग नियमों को सहजता से अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि डर के बजाय समझाइश के माध्यम से दी गई सीख अधिक प्रभावी होती है और इससे सडक़ सुरक्षा की संस्कृति विकसित होती है।

इस अवसर पर आरटीओ अधिकारी फिरोज़, महेंद्र जाखड़ सहित समस्त स्टाफ, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड से ई. प्रदीप जाखड़ एवं स्प्रेड स्माइल सोसायटी गैर-सरकारी संगठन के अध्यक्ष आरिफ़ ख़ान, पूनम चंद, कमलेश, बासित ख़ान, दिनेश, स्वयंसेवक टीम तथा अल्ट्राटेक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश