शिमला, 27 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के संजौली इलाके में रविवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा कार और बाइक के आपस में टकराने से हुआ। इसमें बाइक सवार की जान चली गई। मृतक की पहचान विक्रांत (28) पुत्र देसराज निवासी गांव गवार डाकखाना बागी जिला मंडी के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे के करीब कार एचपी03 सी -2751 शिमला से संजौली की तरफ जा रही थी, वहीं बाइक एचपी28-3425 संजौली से शिमला के आईजीएमसी की तरफ आ रही थी। इसी दौरान संजौली कॉलेज के पास कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। बाइक सवार विक्रांत को गम्भीर चोटें लगीं और उन्हें आईजीएमसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। सदर पुलिस स्टेशन में इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



