सड़क सुरक्षा विकल्प नहीं एकमात्र रास्ता है: चंदन वत्स

किट वितरण करते अधिकारीशपथ लेते अधिकारी

पुनदाग टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ उद्घाटन

रामगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)।

रामगढ़ रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर पुनदाग टोल प्लाजा पर हजारीबाग टोल-वे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स ने कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय सुरक्षा का ध्यान रखना हमारा विकल्प नहीं है, सुरक्षित रहना ही एक मात्र रास्ता है। जिससे आपकी जान बच सकती है। सड़क दुर्घटनाओं में अक्सर परिवार के उस सदस्य की जान जाती है, जिस पर सभी लोग निर्भर रहते हैं। एक व्यक्ति की दुर्घटना में हुई मौत उसके परिवार का भविष्य खराब कर सकती है। बिना हेलमेट लगाए बाइक ना चलाएं, कार में सीट बेल्ट लगाकर ही ड्राइव करें, नशे में गाड़ी नहीं चलाएं, भारी वाहनों के चालक सड़क पर अलर्ट रहे, तभी दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।

घाटी में सुरक्षा नियमों से ही कम हुई है दुर्घटनाएं : चेतन मालावारी

हजारीबाग टोल-वे प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड चेतन मालाबारी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुनदाग टोल प्लाजा के ठीक बगल में चुटूपालू घाटी है, जहां जागरूकता से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई गई है। ऐसे कई ब्लैक स्पॉट है जहां अक्सर दुर्घटना होती रहती है। उन सभी स्थानों पर लोगों को सतर्कता से वाहन चलाना होगा। ड्रंक एंड ड्राइव को पूरी तरीके से बंद करना होगा। बिना सीट बेल्ट लगाए कार ना चलाएं। अक्सर दुर्घटनाओं में गोल्डन आवर में लोगों की जान बचती है। लेकिन यह समय भी तभी मिलेगा जब आप सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे।

फर्स्ट एड बॉक्स और हेलमेट का हुआ वितरण

कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा नियम की शपथ दिलाई। इसके बाद वाहन चालकों के बीच फर्स्ट डेट और हेलमेट का वितरण किया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर लोगों ने तस्वीरें भी खिंचवाई। इस मौके पर यातायात थाना प्रभारी गजेंद्र पांडे, रोड सेफ्टी सेल, रांची के गौरव कुमार, अमित प्रकाश, एनएचएआई के इंजीनियर मुरारी सिंह, कंस्ट्रक्शन मैनेजर सौरभ मिश्रा, मार्को लाइन प्रबंधक सौरभ भदोरिया, स्थल अभियंता ऋषभ कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश