सिरसा: रोडवेज की मिनी बस पलटी, चालक समेत कई यात्री चोटिल

सिरसा, 11 जनवरी (हि.स.)। सिरसा जिले के गुडिय़ाखेड़ा और ढूकड़ा के बीच रविवार शाम हरियाणा रोडवेज की एक मिनी बस पलट गई। बस पलटने से यात्रियों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 यात्री सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में चालक को चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरियाणा रोजवेज की मिनी बस शाम करीब साढ़े चार बजे सिरसा से सवारियों को लेकर जमाल-कुतियाना जा रही थी। बस में लगभग 30 सवारियां सवार थी। बस जब गांव गुडियाखेड़ा और ढूकड़ा के बीच पहुंची तो एक वाहन को साइड देते समय अचानक अनियंत्रित होकर खेतों में उतर कर पलट गई। बस पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सवारियों को बाहर निकाला। कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और बस में फंंसे लोगों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक शमशेर सिंह को हल्की चोटें आई हैं और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

उधर, ओढ़ा बस स्टैंड के गेट से निकलते समय हरियाणा रोडवेज की एक बस के ब्रेक फेल हो गए और वह डिवाइडर से टकरा गई। रोडवेज कर्मचारी पिरथी राम ने बताया कि बस डबवाली से सिरसा की तरफ जा रही। जैसे ही बस गेट से निकली तो ब्रेक की पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गए। चालक नंद राम ने समझदारी दिखाते हुए डिवाइर से टक्कर मार दी और बस रूक गई। जिस कारण लोहे की ग्रिल टूट गई और स्पीड कम होने के कारण सावरियां बाल-बाल बच गई। लोगों ने बताया कि अगर चालक बस को मोड़ देता तो आगे बाजार में जाकर कोई बड़ा हो सकता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma