पानीपत : दुकान में घुसकर मारपीट व नगदी चोरी का आरोपी गिरफ्तार

पानीपत, 10 जनवरी (हि.स.)। नाै दिसंबर की रात किराना दुकान में घुसकर मारपीट व गल्ले से नगदी चोरी की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को थाना इसराना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इसराना निवासी अनिल के रूप में हुई है।

थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने शनिवार काे बताया कि आरोपी अनिल को पकड़ने के लिए थाना इसराना पुलिस की टीम आरोपी के संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस पकड़ से बचने के लिए आरोपी अनिल ठीकाने बदल बदल कर छुपकर रह रहा था। शुक्रवार को आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय से दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल लिया। आरोपी ने पूछताछ में पहले गिरफ्तार हो चुके इसराना निवासी ओमबीर व दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा