तीन महीने बाद खुलेगी रोहिणी सड़क, एक जनवरी से छोटे वाहनों की आवाजाही संभव

सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर (हि. स.)। लगभग तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद रोहिणी सड़क एक बार फिर खुलने जा रही है। गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) ने घोषणा की है कि एक जनवरी से इस मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कराने की कोशिश की जा रही है। इस खबर से रोहिणी क्षेत्र के होटल, रेस्तरां व्यवसायियों, स्थानीय निवासियों और परिवहन चालकों में खुशी की लहर है।

जीटीए के लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सोनम लेपचा ने बताया कि नववर्ष के पहले दिन से ही रोहिणी सड़क को छोटे वाहनों के लिए खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए दिन-रात काम चल रहा है। हालांकि, सभी प्रकार के वाहनों के लिए सड़क पूरी तरह खोलने में अभी करीब 10 दिन और लग सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि चार अक्टूबर की रात पहाड़ों में भारी बारिश के कारण भारी तबाही हुई थी। उसी रात सिलीगुड़ी–दार्जिलिंग को जोड़ने वाली अत्यंत व्यस्त रोहिणी सड़क का लगभग 50 मीटर हिस्सा धंस गया, जिसके बाद से यह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया था। जीटीए ने मरम्मत कार्य शुरू किया था, लेकिन इसमें कम से कम दो से तीन महीने लगने की बात पहले ही कही गई थी।

रोहिणी सड़क बंद होने के कारण सिलीगुड़ी से कर्सियांग और दार्जिलिंग की आवाजाही राष्ट्रीय राजमार्ग 110 (हिलकार्ट रोड) से करनी पड़ रही थी। इससे न केवल यात्रा का समय बढ़ गया, बल्कि खर्च भी काफी बढ़ गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार