कठुआ में दिनदहाड़े बैंक के बाहर 2.30 लाख रुपये की लूट

Rs 2.30 lakh looted from outside a bank in broad daylight in Kathua


कठुआ, 27 नवंबर । दिनदहाड़े हुई एक चैंकाने वाली घटना में कठुआ के हटली मोड़ स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा के पास दो बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने एक व्यक्ति से नकदी से भरा बैग छीन लिया।

कठुआ शहर के हटली मोड़ क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक के बाहर एक व्यक्ति से 2.30 लाख रुपये नकद लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति विनोद कुमार निवासी वार्ड नंबर 16 शिवानगर ने बताया कि वह बैंक से पैसे निकालकर बाहर निकला था, तभी दो नकाबपोश मोटरसाइकिल पर सवार युवक उसके पास आए और उसके हाथ से पैसे छीनकर फरार हो गए। वहीं हटली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। कठुआ शहर में लूट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

Jo

---------------