शिवराज पाटिल को राज्यसभा में दी गई श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर राज्यसभा में सदस्यों ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री के उपस्थित नहीं रहने के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। दरअसल, शुक्रवार को राज्यसभा में जब सभापति सीपी राधाकृष्णन जरूरी कागज सदन में रखवा रहे थे, तब विपक्षी सदस्यों ने तत्काल स्थगन की मांग करते हुए इस स्थिति को सदन का अपमान बताया।

सभापति राधाकृष्णन ने आपत्ति स्वीकार करते हुए कहा कि वे इस मामले को सरकार के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा, मैं प्रक्रिया समझता हूं। मैंने मंत्री से अनुरोध किया है। मंत्रिमंडल के किसी एक मंत्री को आना चाहिए। इसके बाद कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित किया गया। पूर्वाह्न 11:15 बजे जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कैबिनेट मंत्रियों की अनुपस्थिति पर खेद जताया। उन्होंने बताया कि वे लोकसभा में पूर्व लोकसभा स्पीकर और पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल को श्रद्धांजलि देने गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि सदन के नेता जेपी नड्डा लोकसभा में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए मौजूद थे।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी