मोबाइल से दूरी, सेहत से दोस्ती : विवेकानंद जयंती पर ‘रन फॉर हेल्थ’ मैराथन
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
हुगली, 12 जनवरी (हि. स.)। स्वस्थ जीवनशैली का संदेश समाज तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर सोमवार को से ‘रन फॉर हेल्थ’ मैराथन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी. जावलगी समेत पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट सरस्वती साहा और मनोरंजन पाड़ुई भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
मैराथन में पांच किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दो श्रेणियां रखी गई थीं। दौड़ का मार्ग चुचुड़ा मैदान से शुरू होकर गंगा किनारे-किनारे इमामबाड़ा, चकबाजार, बालिर मोड़, बैंडेल, हुगली मोड़ और पीपुलपाती होते हुए पुनः चुचुड़ा मैदान में समाप्त हुआ।
इस मैराथन में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को मोबाइल और निष्क्रिय जीवनशैली से दूर कर खेल, स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान पूरे मार्ग में सुरक्षा और यातायात के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



