ग्राम्य अंचलों से उभरेंगे फुटबॉल सितारे, पुलिस की पहल

पश्चिम मेदिनीपुर, 15 जनवरी (हि. स.)। ग्राम्य अंचलों धूल से सने मैदानों से भविष्य के फुटबॉल सितारों को तलाशने की दिशा में पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस ने एक सराहनीय और अभिनव पहल की है। जिला पुलिस अधीक्षक पलाशचंद्र ढाली के विशेष मार्गदर्शन में पूरे जिले में ‘जर्मन कप’ फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया है।

इस पहल का उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से छोटे विद्यार्थियों को खेलकूद की मुख्यधारा से जोड़ना है। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही जिले के हर थाना क्षेत्र में स्थानीय स्कूलों को शामिल कर यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर चयनित श्रेष्ठ टीमें आगे चलकर मेगा फाइनल में भिड़ेंगी।

गुरुवार को इसी कड़ी में मोहनपुर थाना क्षेत्र के आठ स्कूलों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में मोहनपुर के बीडीओ जयंत साहा, पंचायत समिति के उपाध्यक्ष मनोरंजन पात्र, मोहनपुर थाना के आईसी प्रदीप पाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रोमांचक मुकाबलों के बाद शियालसाई हाई स्कूल ने खिताब अपने नाम किया।

जिला पुलिस अधीक्षक पलाशचंद्र ढाली ने कहा कि खेलकूद युवाओं को न सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, बल्कि उन्हें नशा और अपराध जैसी बुराइयों से भी दूर रखता है। उन्होंने भरोसा जताया कि सही प्रशिक्षण और मंच मिलने पर यही बच्चे एक दिन राज्य और देश के स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।

गौरतलब है कि पश्चिम मेदिनीपुर के कई खिलाड़ी पहले ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उसी सफलता की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए जिला पुलिस ने यह मंच तैयार किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता