जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मिला जंग लगा मोर्टार शेल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मिला जंग लगा मोर्टार शेल


मेंढर, 5 जनवरी । सोमवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक आगे के गांव में एक जंग लगा हुआ मोर्टार शेल पाया गया और बाद में इसे एक नियंत्रित विस्फोट में नष्ट कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 11.15 बजे मनकोट सेक्टर के बलनोई इलाके में ऊपरी गनी के ग्रामीणों ने एक खुले मैदान में मोर्टार शेल पड़ा देखा।

उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने तुरंत इलाके को सुरक्षित कर लिया और सेना के विशेषज्ञों ने बाद में बिना किसी नुकसान के नियंत्रित विस्फोट में गोले को नष्ट कर दिया।

---------------