दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली चीन पहुंचे, जिनपिंग से करेंगे मुलाकात
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
बीजिंग (चीन), 05 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ शिखर वार्ता करने वाले हैं। उम्मीद है कि दोनों नेता उत्तर कोरिया के अलावा आर्थिक संबंधों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। यह बातचीत नवंबर की शुरुआत में ग्योंगजू में एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन शिखर सम्मेलन के मौके पर दोनों नेताओं की मुलाकात के लगभग दो महीने बाद हो रही है।
द कोरिया टाइम्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। ली रविवार को चीन की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर बीजिंग पहुंचे। इससे कुछ घंटे पहले उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। ली की पिछले साल जून में पद संभालने के बाद चीन की पहली यात्रा है और 2019 के बाद किसी दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति की चीन की यह पहली यात्रा है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली इस दौरान प्योंगयांग के साथ तनावपूर्ण संबंधों को बेहतर बनाने और कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निशस्त्रीकरण में प्रगति करने के लिए चीन से समर्थन मांगेंगे। शिखर सम्मेलन से पहले ली बीजिंग में कोरिया-चीन आर्थिक फोरम में शामिल होंगे। इस फोरम में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली जे-योंग, एसके ग्रुप के चेयरमैन चेई ताए-वोन और एलजी ग्रुप के चेयरमैन कू क्वांग-मो प्रमुख रूप से हिस्सा लेंगे।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार वी सुंग-लैक ने कहा कि उम्मीद है कि दोनों पक्ष अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग के लिए 10 से ज्यादा समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे। वी ने कहा सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी एक और अहम मुद्दा होगा। इस दौरान संवेदनशील मुद्दे भी उठाए जाने की संभावना है। शुक्रवार को चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में ली ने फिर से कहा कि वन चाइना पॉलिसी का सम्मान करने पर दक्षिण कोरिया का रुख अपरिवर्तित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद



