शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने किया सड़क जाम

बेतिया, 13 जनवरी (हि.स.)।जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैकुठवा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 के महुआवा टोला में अवैध रूप से शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं और ग्रामीणों का आक्रोश सोमवार को सड़क पर फूट पड़ा।बड़ी संख्या में महिलाओं ने कठैया–गहरी मुख्य सड़क को महुआवा टोला के पास जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिससे घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।सड़क जाम के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में लंबे समय से खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है।इससे न केवल गांव के पुरुष शराब के आदी हो रहे हैं, बल्कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। महिलाओं का कहना था कि शराब के कारण घरेलू हिंसा, झगड़े और सामाजिक अशांति जैसी समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बावजूद स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। महिलाओं ने साफ कहा कि यदि पुलिस सख्ती से कार्रवाई करती, तो गांव में खुलेआम शराब की बिक्री संभव नहीं होती।सड़क जाम की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना अध्यक्ष सौरभ कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से बातचीत की।

थाना अध्यक्ष ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया और भरोसा दिलाया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक