सीएसजेएमयू में छात्रों ने “सुरक्षित सड़क, सुरक्षित जीवन” का लिया संकल्प, एनएसएस ने पोस्टर के जरिये दिया संदेश
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
कानपुर, 17 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) पंचम इकाई के डॉ. बी. सी. राय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी शनिवार को सीएसजेएमयू मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी ने दी।
सीएसजेएमयू मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी ने बताया कि यह कार्यक्रम जनपद के प्रमुख मार्गों पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आम जनता एवं युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्रोफेसर प्रकाश नारायण पाण्डेय के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
डॉ दिवाकर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों की तरफ से लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने, तेज गति से वाहन न चलाने तथा मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं सुरक्षित यातायात के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। स्वयंसेवकों ने बैनर एवं पोस्टरों के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाने का प्रयास किया तथा आम नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। लोगों को यह संदेश दिया कि थोड़ी सी सावधानी से जान बचाई जा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि सभी स्वयंसेवकों ने “सुरक्षित सड़क, सुरक्षित जीवन” का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम समाज के लिए अत्यंत उपयोगी, जागरूकता बढ़ाने वाला रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद



