बांग्लादेशी नागरिक का फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में एक गिरफ्तार

आसनसोल, 11 जनवरी (हि. स.)। एसआइआर प्रक्रिया के बीच आसनसोल–सलानपुर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी तरीके से भारतीय नागरिकता से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध कराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान छोटन सेन के रूप में हुई है, जिसे सलानपुर थाना क्षेत्र के देंदुआ इलाके से पकड़ा गया।

पुलिस का आरोप है कि छोटन सेन ने मयना सेन नाम की एक बांग्लादेशी महिला को जाली आधार पर भारतीय नागरिकता से संबंधित कई अहम दस्तावेज तैयार करवा कर दिए। फर्जी दस्तावेजों के जरिए संबंधित सरकारी विभागों और अधिकारियों को गुमराह किया गया। जांच के दौरान जब इस पूरे मामले की परतें खुलने लगीं, तब छोटन सेन की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसके बाद सलानपुर थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

जांच में यह भी सामने आया है कि छोटन सेन ने केवल मयना सेन ही नहीं, बल्कि अन्य कई बांग्लादेशी नागरिकों के भी भारतीय नागरिकता से जुड़े दस्तावेज तैयार करवाए। इसके बदले उसने उनसे मोटी रकम वसूलने की बात भी स्वीकार की है।

पुलिस का अनुमान है कि इस पूरे फर्जीवाड़े के पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है।

फिलहाल आरोपित को पुलिस हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कई और नामों का खुलासा हो सकता है, जिसमें दस्तावेज तैयार करने वाले एजेंट, बिचौलिये और संभवतः कुछ अंदरूनी मददगार भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह के मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा