ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केन्द्र में संचालित रोजगारपरक पाठयक्रम में नामांकन की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ी
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
वाराणसी , 13 जनवरी (हि.स. )। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में संचालित ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केन्द्र के वार्षिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नामांकन प्रक्रिया की तिथि 15 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी 2026 तक कर दी गई है। मंगलवार को य़ह जानकारी संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो. रमेश प्रसाद ने दी।
उन्होंने बताया कि नामांकन, प्रवेश, कक्षा, परीक्षा आदि सभी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी। उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के वित्तीय सहयोग से संचालित ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केन्द्र के वार्षिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम ज्योतिष एवं कुण्डली विज्ञान, वास्तु विज्ञान, वेद, कर्मकाण्ड, अर्चक, भाषा शिक्षण (संस्कृत सम्भाषण), व्याकरण, योग, दर्शन, वेदान्त, पालि में प्रवेश होगा।
निदेशक प्रो रमेश प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2023 से संचालित इस केन्द्र से देश-विदेश के अब तक 3000 से अधिक अभ्यर्थी लाभान्वित हो चुके हैं। वार्षिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम का सम्पूर्ण शुल्क दो हजार रुपये निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र की बेवसाईट पर नामांकन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध है। प्रवेश सम्बन्धित जानकारी के लिए 7991833155 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



