मनरेगा बचाओ संग्राम : गांधी मैदान में कांग्रेस का उपवास सत्याग्रह, कानून में बदलाव का किया विरोध
- Admin Admin
- Jan 11, 2026

धमतरी, 11 जनवरी (हि.स.)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कानून में किए गए प्रस्तावित परिवर्तनों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने जिले में आंदोलन तेज कर दिया है। आज रविवार को गांधी मैदान, धमतरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत उपवास सत्याग्रह कर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। धरने के माध्यम से कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तानाशाही और जनविरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया।
धरने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तख्तियों के माध्यम से मनरेगा के नाम व नियमों में छेड़छाड़ का विरोध किया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर ने कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि देश के करोड़ों गरीब, मजदूर और श्रमिक परिवारों के लिए रोज़गार और सम्मान की वैधानिक गारंटी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में यूपीए सरकार द्वारा लागू यह अधिकार-आधारित कानून ग्रामीण परिवारों को मजदूरी रोजगार की मांग का अधिकार देता है। अधिनियम के तहत राज्य सरकार 15 दिनों के भीतर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बाध्य है, अन्यथा बेरोजगारी भत्ता देय होता है।
सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण आजीविका सुरक्षा की रीढ़ है। यह प्रतिवर्ष 5–6 करोड़ परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराता है, पलायन को कम करता है और ग्रामीण मजदूरी बढ़ाने के साथ टिकाऊ सामुदायिक परिसंपत्तियों का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि योजना से महिलाओं, दलितों, आदिवासियों और वंचित वर्गों को विशेष लाभ मिला है, जिसमें महिलाओं की हिस्सेदारी लगभग 60 प्रतिशत कार्यदिवसों की है।
पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव और लेखराम साहू ने कहा कि नया बीबी ग्राम जी अधिनियम काम की वैधानिक गारंटी को समाप्त करता है, निर्णय प्रक्रिया का केंद्रीकरण करता है तथा ग्राम सभाओं और पंचायतों को कमजोर करता है। साथ ही केंद्र के मजदूरी अंशदान को लगभग 90 प्रतिशत से घटाकर 60 प्रतिशत करना राज्यों और श्रमिकों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालने जैसा है, जिससे ग्रामीण संकट और बढ़ेगा।
पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी और शरद लोहाना ने कहा कि कार्यक्रम से महात्मा गांधी का नाम हटाने का प्रयास श्रम की गरिमा और ग्राम स्वराज के मूल्यों को कमजोर करने की दिशा में कदम है। वहीं प्रदेश संयुक्त महामंत्री पंकज महावर और पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर देशभर में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जनआंदोलन चलाया जा रहा है, ताकि काम के अधिकार की रक्षा की जा सके और मनरेगा को उसके मूल अधिकार-आधारित स्वरूप में बहाल किया जा सके।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर, पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव, लेखराम साहू, प्रदेश संयुक्त महामंत्री पंकज महावर, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, शरद लोहाना, पूर्व आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटयार, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, आशीष शर्मा, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंबिका सिन्हा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सोनवानी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



