स्वच्छ भारत मिशन जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण परिदृश्य को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है-बलबीर राम रतन
- Neha Gupta
- Dec 12, 2025

जम्मू, 12 दिसंबर । जम्मू-कश्मीर के 99.31% गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित किया गया है । स्वच्छ भारत मिशन जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण परिदृश्य को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी दृष्टिकोण और स्वच्छ भारत मिशन को एक प्रभावी कार्यान्वयन ने स्वच्छता को पूरे देश में एक जन आंदोलन में बदल दिया है।
इस दिशा में जम्मू-कश्मीर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता और पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर राम रतन ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के 99.31% गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित किया गया है जो स्वच्छता के क्षेत्र में एक अनूठा उदाहरण है। बलबीर राम रतन ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के कुल 6216 गांवों में से 6173 गांवों को अब ओडीएफ प्लस मॉडल श्रेणी में शामिल किया गया है। यह उपलब्धि स्वच्छता के प्रति क्षेत्र की प्रतिबद्धता और जनता की सक्रिय भागीदारी को दर्शाती है। उन्होंने आगे कहा कि यह सफलता मोदी सरकार की नीतियों की प्रभावशीलता और जन कल्याणकारी प्रकृति का स्पष्ट प्रमाण है।
---------------



