एसडीएम ने हथीन अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मिली अनियमितताएं
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
पलवल, 27 दिसंबर (हि.स.)। पलवल जिले के उपमंडल हथीन में शनिवार को एसडीएम अप्रतिम सिंह ने सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं में कई कमियां पाई गईं। एसडीएम के निरीक्षण के समय आपातकालीन वार्ड में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं मिला, जबकि यह वार्ड 24 घंटे सक्रिय रहने वाला अत्यंत संवेदनशील विभाग है। इसके अतिरिक्त अस्पताल में तैनात अधिकांश स्टाफ भी ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पाई गई। जगह-जगह गंदगी फैली हुई थी, जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही अस्पताल में आवश्यक दिशा-निर्देश एवं पहचान से संबंधित साइन बोर्ड भी लगाए हुए नहीं मिले।
एसडीएम अप्रतिम सिंह ने निरीक्षण में पाई गई सभी खामियों को गंभीरता से लेते हुए इसकी विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त पलवल डा. हरीश कुमार वशिष्ठ को भेज दी है। उन्होंने संबंधित विभाग को अस्पताल की व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश देने की अनुशंसा की है, ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
एसडीएम अप्रतिम सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। अस्पतालों में आधुनिक उपकरण, दवाइयों की उपलब्धता और चिकित्सकीय सेवाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा। इससे आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण उपचार सुलभ हो सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



