सोनीपत:एसडीएम ने विभागों का औचक निरीक्षण किया, लापरवाही पर नोटिस

सोनीपत, 16 जनवरी (हि.स.)। खरखौदा

में उपमंडल अधिकारी (ना.) निर्मल नागर ने शुक्रवार को विभिन्न सरकारी विभागों का औचक

निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाओं, जनसेवाओं की स्थिति और कार्यालयीन

कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की गई। एसडीएम ने तहसील कार्यालय, पटवारखाना, कृषि विभाग

तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का निरीक्षण किया लापरवाह अधिकारियों को नोटिस जारी किया

है।

निरीक्षण

के समय कार्यालयों में अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई, कर्मचारियों की उपस्थिति तथा

आमजन को दी जा रही सुविधाओं की जांच की गई।

एसडीएम ने फाइलों के निस्तारण की स्थिति

और शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया को भी परखा। उन्होंने पाया कि कुछ विभागों में

कार्यों के निष्पादन में लापरवाही बरती जा रही है। सभी विभाग अपने-अपने कार्य समयबद्ध,

पारदर्शी और नियमों के अनुरूप करें। आमजन की शिकायतों का शीघ्र समाधान, अभिलेखों का

सुव्यवस्थित रख-रखाव और कार्यालयों में स्वच्छता बनाए रखें। इसके साथ ही विभागों के

बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण के दौरान जिन विभागों

में कमियां पाई गईं, वहां संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए तथा तत्काल सुधारात्मक

कार्रवाई के आदेश दिए गए। सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं

की जाएगी।

एसडीएम

ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन

की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी निष्ठा

और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में इस तरह

के औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक जवाबदेह व

प्रभावी बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना