इटानगर, 29 दिसंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी), रिंचिन ताशी ने आज इटानगर स्थित लोक भवन में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनाइक से मुलाकात की। एसईसी ने राज्यपाल को हाल ही में संपन्न पंचायती राज और स्थानीय निकाय चुनावों के बारे में जानकारी दी।
राज्यपाल ने चुनावों के सुचारू और सफल संचालन के लिए राज्य चुनाव आयुक्त और उनकी समर्पित टीम को बधाई दी। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया के दौरान अनुकरणीय सहयोग और प्रतिबद्धता के लिए जिला प्रशासन और राज्य पुलिस की भी सराहना की।
राज्यपाल ने कहा कि चुनावों का व्यवस्थित और शांतिपूर्ण संचालन सभी हितधारकों की सावधानीपूर्वक योजना, निर्बाध समन्वय और कुशल क्रियान्वयन का स्पष्ट प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के अलावा राज्य चुनाव आयोग ने व्यापक भागीदारी और पारदर्शिता के माध्यम से नागरिकों को शासन में प्रत्यक्ष और सार्थक आवाज उठाने में सक्षम बनाया है, जो स्वशासन और समावेशी, जन-केंद्रित विकास का एक आवश्यक स्तंभ है।
राज्यपाल ने कहा कि चुनावों का स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन राज्य में लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती का एक सशक्त प्रमाण है।राज्यपाल ने शांतिपूर्ण चुनावी माहौल सुनिश्चित करने वाली सुदृढ़ और सुव्यवस्थित सुरक्षा व्यवस्था की भी सराहना की।
राज्य में पंचायत चुनावों में 74.92 प्रतिशत की मजबूत मतदान दर देखी गई, जो सक्रिय जनभागीदारी को दर्शाती है। नगरपालिका चुनावों में, इटानगर में 51.39 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पासीघाट में 60.95 प्रतिशत की उच्च मतदान दर दर्ज की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



