एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ में हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए किया समझौता
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र के कोयला उपक्रम (पीएसयू) साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) प्रोग्राम के तहत नवा रायपुर छत्तीसगढ़ में एक हेल्थकेयर स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने के लिए श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर किया है। इस समझौते से प्रोजेक्ट को 35.04 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद मिलेगी।
कोयला मंत्रालय के मुताबिक प्रस्तावित इंस्टीट्यूट सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को नर्सिंग असिस्टेंट, टेक्नीशियन और हेल्थकेयर से जुड़े दूसरे प्रोफेशनल्स सहित मुख्य हेल्थकेयर क्षेत्रों में मुफ्त स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग देगा। इस पहल का मकसद रोजगार क्षमता बढ़ाना और हेल्थकेयर सर्विस डिलीवरी को मज़बूत करना है, खासकर उन इलाकों में जहां ये सुविधाएं कम हैं।
मंत्रालय के मुताबिक इस समझौते के तहत कैंपस में एकेडमिक ब्लॉक, हॉस्टल, स्टाफ के रहने की सुविधाएं और उससे जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल होगा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के ऑपरेशनल जिलों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी और इन जिलों के लिए सालाना एडमिशन में कम से कम 20 फीसदी सीटें 25 साल की अवधि के लिए रिजर्व रहेंगी, जिसे परफॉर्मेंस के आधार पर बढ़ाया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



